कोरबा: कोरबा जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक दिव्यांग युवक ने ट्रक के नीचे कूदकर आत्महत्या कर ली। युवक ने किन कारणों से यह आत्मघाती कदम उठाया इसका अभी पता नहीं चल सका है। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
यह पूरा मामला बालको थाना क्षेत्र का है। मृतक की पहचान कन्हैया देवांगन निवासी परसाभाटा बस्ती के रूप में हुई है। कन्हैया की शादी नहीं हुई थी। वह बालको स्थित AK सिन्हा कंपनी में पिछले कई साल से हेल्पर सुपरवाइजर का काम कर रहा था। हर रोज की तरह वह 18 जून की सुबह भी साढ़े 5 बजे घर से मॉर्निंग वॉक पर निकला था। करीबन 6:15 बजे परिजनों को उसके एक्सीडेंट की सूचना मिली। जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
शुरू में परिवार को लगा कि यह एक हादसा है लेकिन घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई जिसमें दिखा कि कन्हैया ने खुद ट्रेलर के नीचे लेटकर जान दे दी। कन्हैया पहले सड़क किनारे बैठा हुआ था लेकिन जैसे ही ट्रेलर आया वह उसके करीब गया और उसके नीचे जाकर लेट गया। इस दौरान वाहन के करीब 12 चक्के उसके ऊपर से गुजर गए। जहां कुछ ही देर में युवक की तड़प तड़प कर मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही बालको थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज गया। पोस्टमॉर्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है। घटना के बाद से परिजनों में मातम पसरा हुआ है।