दिल दहला देने वाली घटना, घर में करंट की चपेट में आई छात्रा, हुई मौत
कोरबा: कोरबा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक कक्षा 6 की छात्रा की करंट लगने से मौत हो गई। छात्रा घर में स्विच बंद कर रही थी इसी दौरान उसे करंट लग गया। आनन फानन में परिजन उसे तत्काल अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उसकी मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला सर्वमंगला चौकी क्षेत्र का है। जहां बरेठ मोहल्ला में 12 वर्षीय भूमि निषाद अपने परिवार के साथ निवास करती थी। भूमि दुरपा के कर्म भारती स्कूल में कक्षा 6वीं की छात्रा थी। भूमि स्कूल जाने की तैयारी कर रही थी। बिस्तर साफ करने के बाद वह कमरे की लाइट बंद करने गई। स्विच दबाते ही उसे तेज करंट का झटका लगा। उसकी चीख पुकार सुनकर परिजन दौड़ते हुए पहुंचे और किसी तरह उसे करंट से अलग किया। इसके बाद तत्काल उसे निजी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
गोपाल निषाद ने बताया कि लगातार हो रही बारिश के कारण घर के बिजली बोर्ड में करंट आ रहा था, जिसकी जानकारी उन्हें नहीं थी। हादसे के बाद लाइन को तुरंत बंद कराया गया। घटना के बाद से परिजनों में मातम पसरा हुआ है।