कोरबा: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। पाली-दीपका मुख्य मार्ग पर बंधाखार ग्राम स्थित पेट्रोल पंप के पास एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। बाइक पर सवार चार युवक-युवतियां कनकी मेला देखने जा रहे थे। इस हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन युवतियां गंभीर रूप से घायल हो गईं।
जानकारी के अनुसार हादसे में शामिल चारों लोग एक ही वाहन में सवार थे। बताया जा रहा है कि बाइक सवार चार लोग खरमोला निवासी अभय एवं नूनेरा निवासी तीन युवतियां राधा, रौशनी और आँचल कनकी मेला जा रहे थे। इसी बीच ट्रेलर ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और हादसे में अभय (20 वर्ष) की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई, जबकि तीनों युवतियां गंभीर रूप से घायल हो गईं।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों की मदद से 112 वाहन के माध्यम से घायलों को तत्काल पाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार जारी है। वहीं मृत युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। वहीं पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। हादसे की खबर मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।
स्थानीय लोगों में घटना को लेकर आक्रोश है। उनका कहना है कि उक्त मार्ग पर भारी वाहनों की रफ्तार पर कोई नियंत्रण नहीं है, जिससे लगातार हादसे हो रहे हैं। उल्लेखनीय है कि इसी स्थान पर एक माह पहले भी ऐसा ही एक जानलेवा हादसा हुआ था।