कोरबा: कोरबा जिले के गेवरा खदान से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। बुधवार तड़के लगभग सुबह 3 बजे ड्यूटी के दौरान एक हेल्पर राजन राणा की जान चली गई। मृतक राजन राणा नेपाल का निवासी था। वह ठेका कंपनी कलिंगा के अंतर्गत कार्यरत था और खदान में 22 नंबर मेस में निवास कर रहा था।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ड्रिल मशीन का चालक वाहन को लापरवाहीपूर्वक रिवर्स कर रहा था और उसे पीछे खड़े राजन राणा की मौजूदगी का अंदाज़ा नहीं था। इसी दौरान वाहन ने पीछे की ओर बढ़ते हुए राजन को कुचल दिया। घटना होते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। अन्य कर्मचारियों ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी मिलते ही खदान प्रबंधन व पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक तौर पर हादसे का कारण चालक की लापरवाही मानी जा रही है।
घटना की जानकारी के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और साथी कर्मचारियों में घटना को लेकर गहरा आक्रोश देखा गया। कर्मचारियों ने खदान में सुरक्षा मानकों को लेकर सवाल उठाए हैं और मांग की है कि प्रबंधन इस तरह की लापरवाही पर सख्त कार्रवाई करे, ताकि भविष्य में ऐसे हादसे दोबारा न हों।