ट्रैक्टर की चपेट में आने से मासूम बच्चे की मौत, मचा हड़कंप, नाबालिग चला रहा था वाहन
कोरबा/प्रथम आवाज़ न्यूज: कोरबा जिले के करतला थाना क्षेत्र में पंचायत चुनाव से पहले एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां रैली से लौट रहे ट्रैक्टर की चपेट में आने से 8 वर्षीय मासूम की दर्दनाक मौत हो गई है। घटना के बाद से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।
जानकारी के मुताबिक यह पूरी घटना करतला थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत ढोंग दरहा की है। मृत मासूम की पहचान 8 वर्षीय आर्यन कर पिता उमाशंकर कर के रूप में हुई है जो कि गांव का ही रहने वाला था। बताया जा रहा है कि सरपंच पद के प्रत्याशी मालिक राम खड़ा हुआ है जिसके चुनाव प्रचार में गांव के लोग तीन ट्रैक्टर में चुनाव प्रचार करने पास के ही अन्य गांव में गए हुए थे उनके साथ मासूम आर्यन भी गया था। वापस लौटते समय ट्रैक्टर की चपेट में आ गया। घटना के बाद ग्रामीणों में चीख पुकार मच गई। बच्चे को लेकर तत्काल अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर सरपंच के बड़े भाई के पुत्र नाबालिग ट्रैक्टर चला रहा था। इस घटना के बाद भी सरपंच प्रत्याशी मलिक राम घटना स्थल पर नहीं पहुंचे और न ही इसके बारे में कोई जानकारी ली। परिजनों ने इस मामले में ट्रैक्टर मालिक और चालक के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
मृतक आर्यन कक्षा दूसरी का छात्र था। अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था। उसकी एक बड़ी बहन भी है। इस घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।