कोरबा: कोरबा जिले में गुरुवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ट्रेलर और विंगर वाहन की जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में विंगर सवार दो महिला शिक्षकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि वाहन में सवार स्टूडेंट्स सहित 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के मुताबिक यह पूरी घटना कटघोरा थाना क्षेत्र में तानाखार मुख्य मार्ग की है। बताया जा रहा है कि टीचर, दो बच्चे समेत 13 लोग गाड़ी में सवार होकर कटघोरा से उपरोड़ा एकलव्य स्कूल के लिए निकले थे। इसी बीच यह दर्दनाक हादसा हो गया। घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लोगों की मदद से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। इनमें से 5 घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए बिलासपुर रेफर कर दिया गया है। बाकी घायलों को इलाज जारी है। वहीं घटना की सूचना पुलिस को दी गई।
मृतकों की पहचान मंजू शर्मा उम्र (30 वर्ष) और अंजना शर्मा उम्र (34 वर्ष) के रूप में हुई है जो कि दिल्ली और हरियाणा के निवासी थे। वहीं घायलों में अभय श्रीवास्तव, देवराज प्रजापति, राहुल तंवर, गायत्री पीवी, दीपंकर दास, शुभ्रा चौबे, रिया सोलंकी, रूपिका शर्मा, छात्र निखिल यादव और 12 वर्षीय छात्र रुचिका चटर्जी शामिल हैं। सभी शिक्षकों में उम्र 30-35 बताई जा रही है। जो कि हरियाणा, दिल्ली और केरल के रहने वाले हैं। फिलहाल सभी घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है।
वहीं घटना के सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल में जुट गई। प्रारंभिक जांच में पुलिस ने खुलासा किया है कि हादसे के वक्त ट्रेलर ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा था, तभी विंगर से उसकी जोरदार टक्कर हो गई। कटघोरा पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने, जानलेवा दुर्घटना और गैर इरादतन हत्या की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि सभी शिक्षक और छात्र नियमित रूप से एक निजी विंगर वाहन किराए पर लेकर स्कूल आते-जाते थे। पुलिस मामले में आगे की जांच कार्यवाही कर रही है।