कोरबा: जिले के पाली-दीपका मुख्य मार्ग पर बुधवार को एक दर्दनाक घटना हुई, जब एक 43 वर्षीय महिला ने ट्रेलर के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। यह घटना ग्राम बंधाखार स्थित एसबीआई किओस्क बैंक के पास हुई, जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
जानकारी के मुताबिक यह घटना पाली थाना क्षेत्र की है। मृतका की पहचान कला बाई (43 वर्ष) के रूप में हुई जो कि ग्राम बांधाखार के कियोस्क बैंक से पैसे निकालने आई थी। पैसे निकालने के बाद महिला बाहर निकली। इस दौरान वह दीपका की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर के नीचे कूद गई। ट्रेलर महिला के सिर को कुचलते हुए आगे बढ़ गया। दर्दनाक घटना में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
कला बाई पति की मौत के बाद अपने मायके सिलयारी गांव में रह रही थी। जानकारी के अनुसार वह अक्सर मानसिक तनाव में रहती थी। वह बुधवार सुबह बैंक से पैसे निकालने के नाम पर घर से निकली थी। घटना के बाद ट्रेलर चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। पुलिस द्वारा मामले की जांच जारी है।