ट्रेन से कटकर युवक की मौत, 2 हिस्सों में बंटा शरीर
जांजगीर: जांजगीर जिले में रेलवे पटरी पर एक युवक की लाश मिली है। ट्रेन की चपेट में आने से युवक का शरीर दो टुकड़ों में बंट गया है। घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है। इसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेज दिया। आशंका जताई जा रही है कि युवक ने आत्महत्या किया होगा। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
जानकारी के मुताबिक यह पूरी घटना कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत की है। मृतक की पहचान शुभम राठौर जांजगीर निवासी के रूप में हुई है। युवक ने किन कारणों से यह खौफनाक कदम उठाया इसके कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। पुलिस घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच पड़ताल कर रही है।