कोरबा: सावन के पवित्र सोमवार को NSUI के जिला अध्यक्ष मनमोहन राठौर ने अपने साथियों के साथ कोरबा जिले के छात्रों के उज्ज्वल भविष्य और जिले की आम जनता की खुशहाली की कामना को लेकर मां सर्वमंगला की पावन धरती से 17 किलोमीटर की पदयात्रा करते हुए भगवान शिव की नगरी कनकेश्वर धाम (कनकी) पहुंचे।
यहां उन्होंने भगवान शिव का जलाभिषेक कर सभी के लिए सुख-शांति और समृद्धि की प्रार्थना की। पदयात्रा के दौरान श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत उत्साह देखने को मिला।
इस धार्मिक संकल्प में NSUI जिला अध्यक्ष के साथ प्रमुख रूप से आशीष राठौर, रमेश पटेल, अवतार चौहान, मोहित साहू, अमन चौहान, आशीष यादव, गणेश चौहान, जय श्रीवास सहित अनेक शिवभक्त शामिल रहे। सभी ने पूरे श्रद्धाभाव से यात्रा पूरी कर भोलेनाथ से सभी की मनोकामना पूर्ण होने की प्रार्थना की।