चुनाव में पैसा लेकर वोट नहीं देने का आरोप, घर घुसकर की जमकर मारपीट और तोड़फोड़, मानिकपुर थाना क्षेत्र की घटना, देखें वीडियो….
कोरबा/प्रथम आवाज़ न्यूज: कोरबा जिले के मानिकपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चुनाव में पैसा लेकर वोट नही देने को लेकर जमकर मारपीट की घटना सामने आई है। यहां कुछ युवकों द्वारा घर घुसकर मारपीट और तोड़फोड़ की गई है जिसके बाद दोनों पक्ष मानिकपुर थाना पहुंचे हैं जहां जमकर बवाल हुआ है। घटना का वीडियो भी सामने आया है।
यह पूरा मामला मानिकपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एसबीएस के वार्ड बस्ती में पोखरी पारा की है। लोगों का आरोप है कि कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में सिद्धार्थ यादव ने पैसा बांटा था। उसने कांग्रेस का वोट न देकर भाजपा वोट देने का आरोप लगाते हुए घर में घुसकर मारपीट की, घर का सामान को नुकसान पहुंचाया, और स्कूटी, बाइक में भी तोड़फोड़ की। लोगों ने आरोप लगाया है कि कुछ युवकों को लेकर उनके घर पहुंचा था और मारपीट और तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया।
वहीं सिद्धार्थ यादव के घर पर किराए पर रह रहे लोगों ने आरोप लगाया है कि तीन परिवार किराए पर रहते हैं, जहां उन्होंने उसके घर पर भी तोड़फोड़ की और काफी सामान को नुकसान पहुंचाया। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर मानिकपुर चौकी पुलिस स्टाफ के साथ घटनास्थल पहुंचकर घटनाक्रम की जानकारी ली। वहीं दोनों ही पक्ष मानिकपुर थाना पहुंचे हैं और एक दूसरे पर कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं। फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।