कोरबा: ग्राम धतुरा में बस्ती जाने के रास्ता मेन रोड के निचे 1 माह से भरे पानी का आज नायब तहसीलदार हरदी बाजार और थाना प्रभारी हरदी बाजार एवं पटवारी ग्राम धतूरा हल्का नंबर 17 जिनके मौजूदगी में आज निराकरण सरपंच प्रतिनिधि पितर सिंह मरकाम एवं सरपंच प्रतिनिधि का बड़ा भाई घासी सिंह मरकाम द्वारा पानी का निराकरण के लिए चैतराम केवट भूतपूर्व उप सरपंच और वर्त्तमान वार्ड क्रमांक 2 के पंच के घर में मिल मिलाव के बाद किया गया साथ में रोड के पानी का निराकरण किया गया।
इस बीच उपस्थित लक्ष्मी प्रसाद तिवारी, केवल राम केंवट, जगत राम केंवट, नकुल सिंह पोर्ते, चिंतारम केंवट रवि राठौर,खोलबाहरा केंवट,सुखसागर केंवट एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।