खड़ी ट्रक में लगी भीषण आग, वाहन पूरी तरह जलकर खाक
कोरबा/प्रथम आवाज न्यूज: कोरबा जिले में सर्वमंगला कनबेरी मार्ग पर खड़े ट्रक में अचानक आग लग गई। आग कब और किन परिस्थितियों में लगी इसका भी पता नहीं चल सका है। घटना सर्वमंगला थाना चौकी क्षेत्र का है। बीती रात ट्रक में आग लगने का अंदेशा जताया जा रहा है, देखते ही देखते आग इतना भयानक रूप ले लिया की पूरी ट्रक को अपने चपेट में ले लिया। आज सुबह तक ट्रक से आग और धुआं निकल रहा था। लोगों की नजर जैसे ही ट्रक पर पड़ी उन्होंने तत्कल इसकी सूचना सर्वमंगला पुलिस को दी। आशंका जताई जा रही है कि किसी असामाजिक तत्वों के द्वारा ट्रक में आग लगाई गई होगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।