कोरबा: कोरबा की एसबीआई मुख्य शाखा में एक महिला ग्राहक के साथ बड़ी ठगी की वारदात सामने आई है। पीड़िता हेमा साहू ने बताया कि वह धनराशि निकालने के लिए बैंक पहुंची थीं। बैंक में भीड़भाड़ का फायदा उठाते हुए दो अज्ञात महिलाओं ने उनकी नजरें बचाकर पर्स से 40 हजार रुपए निकाल लिए।
घटना उस वक्त हुई जब तुसली नगर निवासी हेमा साहू अपनी धनराशि निकालने के लिए बैंक पहुंची हुई थी। इसी दौरान दो महिलाएं संदिग्ध रूप से उनके आसपास मंडराती रहीं और मौका मिलते ही वारदात को अंजाम देकर वहां से फौरन निकल गईं।
बैंक परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में दोनों महिलाओं की हरकतें रिकॉर्ड हो गई हैं। हालांकि हेमा का आरोप है कि बैंक प्रबंधन ने उनकी शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया। इसके बाद उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज जब्त कर संदिग्धों की पहचान की कार्रवाई शुरू कर दी है।