कोरबा: रिहायसी इलाके में विचरण कर रहा हाथी, ग्रामीणों में दहशत का माहौल, खदेड़ने में जुटी वन विभाग की टीम, देखें वीडियो….
कोरबा/प्रथम आवाज़ न्यूज: कोरबा जिले के करतला क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक घायल हाथी शासकीय महाविद्यालय भवन के पास पहुंच गया। हाथी को देखने देखते ही देखते आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। हाथी ने वहां खड़ी एक बाइक को गिरा दिया। इस बीच नगर वासियों में दहशत का माहौल बना हुआ है। हाथी कॉलेज और इसके पीछे वन विभाग के एक भवन के आसपास विचरण कर रहा है। हाथी का सड़क पर घूमते हुए वीडियो भी सामने आया है।
बता दें कि करतला वन परिक्षेत्र इलाके में हाथियों की मौजूदगी कई दिनों से बनी हुई है। इनमें से एक हाथी जिसके पैर में चोट लगी है और वह चोटिल होकर अपने दल से अलग हो गया है, ग्राम पीडिया से होते हुए यह हाथी करतला के आसपास भटक रहा है। रिहायसी इलाके में पहुंचने से लोगों में डर का माहौल बना हुआ है। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची है। वन विभाग हाथी को रिहायसी इलाके से खदेड़ने की जद्दोजहद में जुटी हुई है।