कोरबा: मानिकपुर चौकी क्षेत्र के बुधवारी बाईपास रोड पर एक महिला ने नशे में धुत युवक की चप्पलों से पिटाई कर दी। दरअसल, शराबी युवक महिला को गालियां दे रहा था और अश्लील इशारे भी कर रहा था। इससे नाराज़ होकर महिला ने युवक की जमकर खबर ली। पिटाई का वीडियो किसी ने मोबाइल से बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि महिला युवक को पकड़कर सवाल करती है और चप्पलों से चार बार मारती है। मार खाने के बाद युवक माफी मांगता है और महिला के पैर भी छूता नजर आता है।
यह पूरा मामला मानिकपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत का है। पीटने वाली महिला ‘दीदी ठेला’ के नाम से मशहूर हैं और ठेले पर चाय-नाश्ते की दुकान चलाती हैं। घटना वाले दिन भी वह अपने ठेले पर काम कर रही थीं। तभी शराब के नशे में धुत एक युवक वहां पहुंचा और महिला से गाली-गलौज करने लगा। इसके साथ ही उसने अश्लील इशारे भी किए। महिला ने जब उसकी हरकत बर्दाश्त नहीं कीं, तो उसने युवक का कॉलर पकड़कर उसे जमकर डांट लगाई और चप्पलों से चार बार मारा। मौके पर मौजूद लोगों ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया। वीडियो में युवक बार-बार माफी मांगता और महिला के पैर छूते हुए नजर आ रहा है।
महिला का कहना है कि यह पहली बार नहीं हुआ है। इससे पहले भी कई बार नशे में युवक उनकी दुकान पर आकर अशोभनीय हरकतें कर चुका है। उन्होंने कई बार मानिकपुर चौकी में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई न होने के कारण उन्हें खुद ही कदम उठाना पड़ा। महिला ने बताया कि शादी के कुछ साल बाद ससुराल में विवाद की वजह से वह मायके लौट आई थीं। तब से अपनी बूढ़ी मां और बड़ी बहन के साथ रह रही हैं। परिवार की जिम्मेदारी निभाने के लिए उन्होंने करीब 20 साल पहले ठेले पर दुकान शुरू की थी। वह अपने साहस और मेहनत से ही आजीविका चला रही हैं।
महिला ने कहा कि समाज में उन्हें कई तरह की चुनौतियों और तानों का सामना करना पड़ता है, लेकिन वह हर मुश्किल से डटकर मुकाबला करती हैं। इस घटना के बाद इलाके के लोग भी महिला की हिम्मत की तारीफ कर रहे हैं। वहीं वायरल वीडियो ने एक बार फिर पुलिस-प्रशासन पर सवाल खड़े कर दिए हैं कि शिकायतों के बावजूद नशेड़ी युवको पर कार्रवाई क्यों नहीं की गई।