कोरबा में दिनदहाड़े उठाई गिरी, कार का शीशा तोड़कर डेढ़ लाख रुपए ले भागे बदमाश, देखें वीडियो…
कोरबा/प्रथम आवाज़ न्यूज: कोरबा जिले में नकाबपोश बदमाशों ने दिनदहाड़े उठाई गिरी की वारदात को अंजाम देकर पुलिस को एक फिर चुनौती दी है। पीडीएस ट्रांसपोर्टर से दिनदहाड़े उठाई गिरी की घटना को बदमाशों ने अंजाम दिया है। बदमाश का शीशा तोड़कर डेढ़ लाख रुपए निकालकर मौके से भाग निकले हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है और जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला मानिकपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत बुधवारी मुख्य मार्ग की है। तुलसी नगर निवासी शैलेंद्र शर्मा ने बताया कि वह टीपी नगर स्थित आईडीबीआई बैंक से 2 लाख रुपए निकाला था। निहारिका स्थित परिसर में एक व्यवसायी को 50000 देने गए थे, और डेढ़ लाख रुपए कार के डिग्गी में रखे हुए थे। वापस आने पर देखा कि कार का शीशा टूटा हुआ था और डेढ़ लाख रुपए गायब थे। जिसके बाद तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही घटना स्थल पर सिविल लाइन, मानिकपुर, सीएसईबी चौकी पुलिस पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई जिसमें दो नकाबपोश कार का शीशा तोड़कर नगदी रकम पार करते दिखे और मौके से भाग निकले। पुलिस अन्य सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। जल्द ही आरोपी पुलिस के गिरफ्त में होंगे।