कोरबा में कई जगहों में वोटिंग के दौरान EVM मशीन हुई खराब, मतदाताओं की लगी लंबी कतार
कोरबा/प्रथम आवाज़ न्यूज: कोरबा में नगर निगम चुनाव के लिए मतदान जारी है। इस बीच लगातार EVM मशीन खराब होने की खबरें आ रही है। वार्ड क्रमांक-26 पंडित रविशंकर नगर वार्ड के लिए सेंट पल्लोटी स्कूल में मतदान की प्रक्रिया जारी है। इस दौरान कक्ष क्रमांक 1 की EVM मशीन में खराब हो गई है जिससे वोट डालने में मतदाताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मशीन के खराब होने के कारण केंद्र के बाहर मतदाताओं की लंबी कतार लग गई है।
नगर पालिका कटघोरा के वार्ड-15 के मतदान क्रमांक 21 प्राथमिक शाला कसनिया स्कूल के रुम नंबर 1 की मशीन पिछले आधा घंटा से खराब हो गई। मशीन को बनाने के लिए इंजीनियर को मौके पर बुलाया गया जिसके द्वारा मशीन को ठीक कर मतदान को फिर से शुरु करवाया गया। निगम के वार्ड क्रमांक 31 की घटना, मतदान केंद्र क्रमांक– 138, कक्ष क्रमांक–2, ब्लूबर्ड स्कूल में वोटिंग मशीन में खराबी आई है।