कोरबा/प्रथम आवाज़ न्यूज: प्रयागराज में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में छत्तीसगढ़ कोरबा के 10 लोगों की मौत हो गई। 2 दिनों के बाद मृतकों के 10 शवों को देर रात कोरबा लाया गया। शवों के घर पहुंचते ही परिजन बिलख पड़े। पूरा गांव शोक में डूबा हुआ है। छत्तीसगढ़ के श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन सहित भाजपा और कांग्रेस के कई नेताओं ने मृतकों के पीड़ित परिजन से मिलकर उनका ढाढस बंधाया।
मंत्री देवांगन ने प्रत्येक मृतक के परिवार को एक-एक लाख की सहायता राशि देने की घोषणा की। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि मुख्यमंत्री से बातचीत कर अतिरिक्त सहायता का प्रयास किया जाएगा। साथ ही शासन की ओर से मिलने वाली नियमित सहायता राशि भी परिवारों को दी जाएगी।
उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में शुक्रवार की देर रात हुए हादसे में 10 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी जबकि 19 लोग घायल हैं। कोरबा निवासी बोलेरो सवार सभी लोग महाकुंभ स्नान के लिए जा रहे थे। मृतकों में पिता-पुत्र और जीजा-साले शामिल हैं।