कोरबा पुलिस के गिरफ्त में ‘कलयुग का कल्कि’, हत्या के बाद 5 और को मारने की दी थी धमकी, गांव में फैलाया था दहशत
कोरबा/प्रथम आवाज़ न्यूज: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक बुजुर्ग की हत्या कर दीवारों पर धमकी भरा संदेश लिखने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उरगा थानांतर्गत नवापारा गांव में खुद को कलयुग का कल्कि अवतार बताकर दहशत फैलाने वाले आरोपी का नाम विकास कुमार यादव है, जो कोरबा-चांपा जिले की सीमा से लगे सिवनी गांव के सिंचाई कॉलोनी का निवासी है।
आपको बता दें कि कोरबा जिले के नवापारा गांव में 25 फरवरी मंगलवार को रामसिंह कंवर (60 वर्ष) रामसिंह कंवर पर धारदार हथियार से हमला किया गया था। इस हमले में गंभीर रूप से घायल रामसिंह की इलाज के दौरान मौत हो गई। हत्या के बाद आरोपी ने गांव की दीवारों पर धमकी भरे संदेश लिख दिए, जिससे ग्रामीणों में खौफ और बढ़ गया। आरोपी ने जितेंद्र कंवर के घर की बाहरी दीवार पर भी एक धमकी भरा संदेश लिखा, जिसमें उसने खुद को ‘कलयुग का कल्कि’ बताया और अगली हत्या की चेतावनी दी। संदेश में लिखा था कि अगली वारदात पकरिया गांव में होगी और इस बार मोनू उसका निशाना बनेगा। इसके अलावा आरोपी ने गांव में शराबबंदी की मांग भी की। वहीं मुक्तिधाम में तलवार और चिट्ठी रखकर गांव में दहशत का माहौल बना दिया था।
आरोपी विकास कुमार यादव कोरबा-चांपा जिले की सीमा से लगे सिवनी गांव के सिंचाई कॉलोनी का निवासी है, जिसने सुनियोजित ढंग से इस घटना को अंजाम दिया और पुलिस को गुमराह करने के लिए कई साजिशें रची। यह पूरी घटना नवापारा गांव में रहने वाली एक महिला के साथ अवैध संबंधो को लेकर घटी। मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी ने एक महिला के साथ अवैध संबंधों के कारण हत्या की थी। आरोपी ने जिस बुजुर्ग रामसिंह कंवर की हत्या की थी, दरअसल उसका इरादा उसके पुत्र जगदीश कंवर की हत्या करना था, लेकिन धोखे से उसने जगदीश के पिता रामसिंह कंवर को मौत की नींद सुला दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए एक टीम गठित की थी, जिसने आरोपी को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की। आरोपी ने अपना गुनाह कुबूल कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्यवाही कर रही है।