कोरबा: पंचायत चुनाव में बदल गए प्रत्याशियों के चुनाव चिन्ह, मतदान केंद्र के बाहर हुआ जमकर हंगामा, 2 घंटे रुका मतदान
कोरबा/प्रथम आवाज़ न्यूज: छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में आज 53 ब्लाकों में मतदान हो रहा है। इसके लिए 9,873 मतदान केंद्र बनाए गए। कोरबा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए करतला ब्लॉक के चीता पाली गांव में मतदान शुरू हुआ। लेकिन इसी बीच एक बड़ी गड़बड़ी सामने आई। करतला विकासखंड के चीता पाली गांव और डोकरमना पंचायत में मतपत्रों में प्रत्याशियों के चुनाव चिन्ह बदल गए। चीता पाली में सरपंच पद की उम्मीदवार तिलोत्तमा नगेसिया को आवंटित ताला-चाबी का चिन्ह किसी और प्रत्याशी के नाम के सामने छप गया। इसी तरह डोकरमना पंचायत में भी गड़बड़ी सामने आई। यहां प्रत्याशी धनमती के नाम के सामने धनेश्वरी का चुनाव चिन्ह और धनेश्वरी के नाम के आगे धनमती का चुनाव चिन्ह छप गया। जिस प्रत्याशी आकर्षित हो गए वहीं मतदाताओं में भारी भ्रम की स्थिति बन गई।
2 घंटे तक बाधित रही वोटिंग
इस गड़बड़ी के कारण करीब दो घंटे तक मतदान प्रभावित रहा।इस दौरान मतदाता नाराज दिखे। मतदान केंद्र पर हंगामा होने के बाद तहसीलदार और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। स्थिति को देखते हुए नए मतपत्र की व्यवस्था की गई, जिसके बाद मतदान प्रक्रिया फिर से शुरू हुई।
कोरबा और करतला विकासखंड की पंचायतों में सरपंच, उप सरपंच और पंचों के चयन के लिए मतदान चल रहा है। इस गड़बड़ी को छोड़कर अन्य क्षेत्रों में मतदान शांतिपूर्ण ढंग से मतदान समाप्त हुआ। मतदाता भी अपने अधिकार का प्रयोग करने के लिए पूरे जोश के साथ मतदान केंद्रों पर पहुंचे ।