कोरबा: कोरबा जिले के उरगा थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार ट्रेलर ने एक बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रेलर ड्राइवर की गिरफ्तारी और मृतकों के परिजनों को मुआवजे की मांग को लेकर चक्काजाम कर दिया। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची है।
जानकारी के मुताबिक यह घटना उरगा चौक के पास की है। मृतकों की पहचान पुरुषोत्तम पटेल (35वर्ष) और अयोध्या पटेल (38वर्ष) के रूप में हुई है। दोनों बरीडीह गांव रहने वाले थे और आपस में रिश्तेदार थे। बताया जा रहा है कि वे किसी काम से बाहर आए हुए थे और घर लौट रहे थे। बाइक सवार चांपा रोड से भैसमा की तरफ जा रहे थे। इसी बीच यह हादसा हो गया। हादसे में दोनों के सिर में गंभीर चोटें आईं, खून अधिक बहने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं हादसे के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया है। घटना के बाद से ग्रामीण बेहद आक्रोशित हैं। आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रख कर चक्का जाम कर दिया है। जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारे लग गई है। ग्रामीण ट्रेलर ड्राइवर की गिरफ्तारी और मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग पर डटे हुए हैं। वहीं घटना की सूचना मिलते ही उरगा पुलिस टीम मौके पर पहुंची है और लोगों को समझाने की कोशिश की जा रही है लेकिन लोग टस से मस नहीं हुए हैं।