कोरबा: जिला जेल से चार विचाराधीन कैदियों के फरार होने के बाद अब बाल संप्रेषण गृह से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जिसने सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है। वायरल वीडियो में एक नाबालिग चेयर पर बैठा गैंगस्टर रैप म्यूजिक का आनंद लेते नजर आ रहा है। बताया जा रहा है कि यह नाबालिग आदतन अपराधी है और वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया है।
वीडियो सामने आने के बाद कई सवाल उठ रहे हैं- कैसे मोबाइल फोन बाल संप्रेषण गृह के अंदर पहुंचा? किसकी निगरानी में टीवी पर गैंगस्टर गाने चल रहे थे? और इन नाबालिगों पर किस स्तर की निगरानी की जा रही है?
यह मामला ऐसे वक्त सामने आया है जब शनिवार को कोरबा जिला जेल से चार विचाराधीन कैदी 25 फीट ऊंची दीवार फांदकर फरार हो गए थे। इस घटना ने जेल प्रशासन और पुलिस विभाग में हड़कंप मचा दिया है। अधिकारियों के मुताबिक, फरार कैदियों की तलाश में जिलेभर में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
अब बाल संप्रेषण गृह की इस घटना ने भी प्रशासन को कटघरे में खड़ा कर दिया है। सवाल यह भी उठ रहे हैं कि क्या सुरक्षा व्यवस्था इतनी ढीली हो चुकी है कि एक के बाद एक मामले सामने आ रहे हैं और जिम्मेदार चुप हैं?
प्रशासन से अब यह अपेक्षा की जा रही है कि जल्द से जल्द इस मामले की जांच की जाए और दोषियों पर उचित कार्रवाई की जाए।