कोरबा: छठी कार्यक्रम में मेहमान बनकर पहुंचा चोर, फिर महिला के गले से सोने की चेन छीनकर फरार
कोरबा/प्रथम आवाज़ न्यूज: जिले में चोरों व लुटेरों के हौसले बुलंद हैं। यहां मानिकपुर थाना से कुछ ही दूरी पर चेन स्नेचिंग की घटना सामने आई है। छठी कार्यक्रम में शामिल हुई महिला की गले से करीब ढाई तोले की सोने की चेन लूटकर एक युवक फरार हो गया। बताया जा रहा है कि युवक मेहमान बनकर कार्यक्रम में शामिल हुआ था। इस घटना की जानकारी के बाद पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।
जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला मानिकपुर चौकी क्षेत्र के एसईसीएल स्थित ओल्ड पूजा पंडाल का है। रविवार शाम को रिटायर्ड एसईसीएल कर्मी दिलहरण साहू के बेटे कैलाश यादव और बहू पूर्णिमा साहू के नवजात शिशु की छठी का कार्यक्रम था। शाम 6 बजे से पार्टी का आयोजन किया गया था, जिसमें टेंट और साउंड सिस्टम की व्यवस्था की गई थी। इसी दौरान एक युवक कार्यक्रम में शामिल हुआ और खुद को परिवार का करीबी बताते हुए टेंट और साउंड सिस्टम की व्यवस्था में सक्रिय भूमिका निभाने लगा। काफी देर तक कार्यक्रम में सम्मिलित रहा। लेकिन जैसे ही पार्टी शुरू होने वाली थी उस युवक ने पूर्णिमा साहू के गले से करीब ढाई तोले की सोने की चेन लूटकर एक्टिवा से फरार हो गया। कुछ लोगों ने उसे पकड़ने की कोशिश की, लेकिन तब तक वह काफी दूर भाग निकला था।
इस घटना की सूचना तत्काल मानिकपुर पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने टेंट और कैटरिंग कर्मियों से पूछताछ शुरू कर दी है और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है।