कोरबा के इस वॉटरफॉल में बड़ा हादसा: नहाने के दौरान तेज बहाव में समाया युवक, दोस्तों के साथ गया था पिकनिक मनाने
कोरबा: कोरबा जिले में रविवार को पिकनिक मनाने गए एक युवक की वाटरफॉल में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। युवक अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गया था, जहां नहाने के दौरान वह पानी के तेज बहाव में बह गया। देर रात काफी खोजबीन के बाद अगले दिन सुबह युवक की लाश बरामद की गई।
जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला बालको थाना क्षेत्र का है। मृतक की पहचान जफर खान (33 वर्ष) रामपुर निवासी के रूप में हुई है। जफर खान अपने दो दोस्तों के साथ केसला घाट वाटरफॉल गया था। नहाते समय जफर पानी के तेज बहाव में बह गया। उसके दोस्तों ने बचाने का प्रयास किया, लेकिन वह गहरे पानी में समा गया और आंखों के सामने ही गायब हो गया। घबराए दोस्तों ने तुरंत बालको पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। देर रात युवक की खोज बिन जारी रही लेकिन युवक का कुछ पता नहीं चल सका। सोमवार सुबह फिर रेस्क्यू शुरू किया गया। घंटों प्रयासों के बाद जफर का शव घाट से बरामद किया गया।
घटना के बाद इलाके में शोक का माहौल है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है। स्थानीय प्रशासन ने लोगों से बरसात के मौसम में प्राकृतिक जल स्रोतों से दूर रहने की अपील की है, क्योंकि इस समय तेज बहाव और गहराई का अंदाजा लगाना मुश्किल होता है।