कोरबा/कटघोरा: कोरबा जिले के बनवार गांव में हुए दर्दनाक हादसे में कुआं धंसने से मलबे में दबे तीनों लोगों के शव 26 घंटे की मशक्कत के बाद बाहर निकाल लिए गए। सबसे पहले पिता का शव मिला, उसके बाद मां और बेटे के शव बरामद किए गए। तीनों की लाशें करीब 25 फीट गहराई में मलबे में दबी थीं। हादसे ने पूरे गांव को गमगीन कर दिया है। परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है और गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।
जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला जटगा चौकी क्षेत्र के बनवार गांव का है। जहां 29 जुलाई की सुबह छोटू राम श्रीवास (65 वर्ष), पत्नी कंचन श्रीवास (53 वर्ष) और बेटा गोविंद श्रीवास (30 वर्ष) कुएं में लगे मोटर पंप को निकालने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान अचानक पूरा कुआं धंस गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।
घर पर मौजूद भाई-बहन ने पुलिस बताया कि जब वे सुबह उठे तो उन्होंने कुआं धंसा हुआ पाया। बड़े भाई, मां और पिता लापता थे। जटगा चौकी प्रभारी चंद्रपाल खांडे ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। उच्च अधिकारियों को सूचना देकर आपदा प्रबंधन टीम को बुलाया गयाऔर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।
परिजनों से पूछताछ पता चला कि कुएं को खोदे हुए केवल दो महीने हुए हैं। घटना के बाद रात ढाई बजे तक SDRF ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। लेकिन बारिश होने और मिट्टी धंसने के कारण इसे बीच में ही रोकना पड़ा था। आज सुबह से फिर अभियान चलाया गया। कुएं के पैरेलल में खुदाई कर लाशें निकाली गईं।