कोरबा: कोयला परिवहन में लगे ट्रक व ट्रेलर मालिकों ने भाड़ा दरों में 25 प्रतिशत वृद्धि की मांग को लेकर प्रशासन को अंतिम चेतावनी दे दी है। 21 जुलाई को इस संबंध में कोरबा कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपा गया था, जिसमें ट्रक ट्रेलर मालिक संघ ने स्पष्ट रूप से उल्लेख किया कि बढ़ती महंगाई, डीज़ल दरों और रखरखाव लागत के कारण वर्तमान भाड़ा दर से उनका संचालन संभव नहीं है। लेकिन चार दिन बीत जाने के बाद भी प्रशासन की ओर से कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया या पहल नहीं की गई, जिससे नाराज होकर संघ ने 28 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का फैसला किया है।

हड़ताल का सीधा असर कुसमुंडा, दीपका और गेवरा खदानों में देखने को मिलेगा, जहां से कोयला का प्रतिदिन भारी मात्रा में परिवहन होता है। हड़ताल के चलते इन क्षेत्रों में कोयला परिवहन पूरी तरह से ठप हो जाएगा, जिससे न केवल खदानों का उत्पादन प्रभावित होगा बल्कि बिजली संयंत्रों तक कोयले की आपूर्ति भी बाधित हो सकती है।