कुसमुंडा खदान में बड़ा हादसा, 25 फीट ऊंचाई से गिरकर मजदूर की हुई दर्दनाक मौत
कोरबा/प्रथम आवाज़ न्यूज: कुसमुंडा खदान में एक बड़ा हादसा हुआ है जहां 25 फीट की ऊंचाई से गिरकर मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि एक कर्मचारी बाल बाल बचा है। बताया जा रहा है कि मृतक किशन कुमार (26 वर्ष) बिना हेलमेट और सेफ्टी बेल्ट के वेल्डिंग कर रहा था, जिससे यह हादसा हुआ है।
यह पूरा मामला कुसमुंडा थाना क्षेत्र की घटना है। मृतक किशन कुमार यूपी-झारखंड का रहने वाला था और कोल वाशरी की एमपीटी केडीआई कंपनी के मेस में रहता था। जांच में यह भी सामने आया कि खदान में कई अन्य कर्मचारी भी बिना हेलमेट और सुरक्षा उपकरण के काम कर रहे थे। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और गुस्साए मजदूरों के साथ कंपनी की लापरवाही को लेकर जमकर नारेबाजी की और प्रबंधन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
मजदूरों का आरोप है कि खदान में सुरक्षा नियमों का पालन नहीं किया जाता, जिससे आए दिन इस तरह के हादसे हो रहे हैं। हादसे के बाद कुसमुंडा पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा की कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले में आगे की कार्यवाही कर रही है।