कोरबा: कटघोरा थाना क्षेत्र के दुर्गा मंदिर वार्ड क्रमांक 3 में इन दिनों “मैक्स ग्रुप” नामक युवकों के गिरोह ने आम जनता का जीना दुश्वार कर दिया है। इस ग्रुप में दददू टंडन, संदीप कुर्रे, राज कुरें और उनके अन्य साथी शामिल बताए जा रहे हैं, जो आए दिन इलाके में मारपीट, गाली-गलौज, लूटपाट और धमकाने जैसी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।
स्थानीय लोगों के अनुसार, ये युवक डंडों और हाथों से राह चलते लोगों को पीटते हैं, रास्ता रोककर परेशान करते हैं और फिर इन घटनाओं को वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में पोस्ट करते हैं, जिससे दहशत का माहौल बना रहे। खासकर शराब दुकानों और भट्ठियों के पास इनके हौसले और भी बुलंद नजर आते हैं।
हाल ही में शराब दुकान के पास एक युवक को रोककर इन युवकों ने बेरहमी से पिटाई की, जिसकी शिकायत कटघोरा थाने में की गई। लेकिन आरोप है कि पुलिस ने इस मामले में निष्पक्ष कार्रवाई नहीं की। पीड़ितों के अनुसार, मुख्य आरोपियों को छोड़कर उल्टे मार खाने वाले लोगों के खिलाफ ही मामला दर्ज कर लिया गया। मारपीट मामले में काउंटर मामला दर्ज किया गया। मारपीट करने वाले युवकों के नाम मामले में दर्ज नहीं है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस की भूमिका संदेह के घेरे में है। आरोपियों को बचाने और उन्हें संरक्षण देने के आरोप भी लग रहे हैं। मारपीट, लूट और धमकाने की बढ़ती घटनाओं के बावजूद पुलिस की निष्क्रियता से क्षेत्र में असुरक्षा का माहौल है।
शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया तो है लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है, जिससे लोगों में नाराजगी और भय दोनों व्याप्त हैं। कटघोरा क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे अपराधों को लेकर प्रशासन से सख्त कदम उठाने की मांग की जा रही है।