कोरबा: जिले के कोरकोमा शिवनगर में कच्ची शराब सेवन के बाद पांच लोगों की हालत बिगड़ गई, जिनमें से दो लोगों- राजमीन बाई और जय सिंह की मौत हो गई है।
वहीं राजाराम, राजकुमार और चमेली बाई को गंभीर हालत में कोरबा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, सभी ने कथित रूप से एक ही स्रोत से कच्ची शराब का सेवन किया था। घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। पुलिस और आबकारी विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी है।
स्थानीय लोगों ने अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने की माँग की है। प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं।