एसईसीएल असिस्टेंट मैनेजर की पत्नी ने की खुदकुशी, क्वार्टर में मिली लाश
कोरबा: कोरबा जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां एसईसीएल असिस्टेंट मैनेजर की पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने यह आत्महत्या कदम क्यों उठाया इसके कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है और जांच पड़ताल में जुट गई है।
यह पूरा मामला मानिकपुर चौकी थाना क्षेत्र का है। मानिकपुर में पदस्थ एसईसीएल असिस्टेंट मैनेजर राजीव सिंह की पत्नी श्रीति सिंह उम्र (37 वर्ष) का शव एसईसीएल ऑफिसर्स कालोनी में फांसी के फंदे से लटकते हुए मिला है। घटना के वक्त राजीव सिंह ड्यूटी पर गए हुए थे। बड़े बेटे ने छोटे भाई के रोने की आवाज सुनकर घर में देखा। उसने तुरंत पड़ोसियों को सूचना दी जिससे घटना की जानकारी मिली। जिसके बाद पड़ोसियों ने राजीव सिंह को फोन कर जानकारी दी।
जानकारी मिलने पर राजीव सिंह तुरंत मौके पर पहुंचे और पत्नी को एसईसीएल के विभागीय अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना की सूचना मिलते ही मानिकपुर पुलिस मौके पर पहुंची वहीं जांच पड़ताल के लिए फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया। जांच पड़ताल की जा रही है।
बताया गया कि राजीव सिंह मूलतः पटना, बिहार के रहने वाले हैं। उनकी शादी श्रीति से 2011 में हुई थी। दंपति के दो बेटे हैं, एक 7 साल का और दूसरा 14 माह का है। पुलिस ने मृतका के परिजनों को सूचना दे दी है। परिजनों के आने के बाद ही पोस्टमार्टम और आगे की कार्रवाई की जाएगी। श्रीति ने किन कारणों से यह आत्मघाती कदम उठाया इसकी जांच की जा रही है।