एंबुलेंस चालक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, मौके से बाइक बरामद
कोरबा/प्रथम आवाज़ न्यूज: कोरबा जिले में एक एंबुलेंस चालक की पेड़ से लटकती लाश मिली है। युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है कि युवक प्रेम प्रसंग के कारण मानसिक तनाव में रहता था जिसके कारण उसने यह आत्मघाती कदम उठा लिया। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला दर्री थाना क्षेत्र अंतर्गत का है। जहां प्रगति नगर तीन नंबर गेट के पास पेड़ पर फांसी के फंदे से लटकती हुई युवक की लाश मिली है। मृतक की पहचान पहचान सुमित मिरी बिलाईगढ़ निवासी के रूप में हुई। घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना मिलते ही दर्री पुलिस मौके पर पहुंची है और जांच पड़ताल शुरू कर दी है। मौके मृतक की बाइक भी बरामद हुई है।
बताया जा रहा है कि मृतक सुमित पिछले कुछ सालों से बांकी मोंगरा थाना क्षेत्र की बलगी बस्ती में किराए के मकान में रह रहा था और निजी एंबुलेंस चालक के रूप में कार्यरत था। सुमित के दोस्तों ने बताया कि उसका किसी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था जिसके कारण वह मानसिक तनाव में रहता था। घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंचे हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के परिजनों से पूछताछ की जा रही है।