कोरबा: कोरबा जिले के रामपुर सिविल लाइन क्षेत्र में 9 वर्षीय मासूम बच्ची का अपहरण करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ धारा 137(2) भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत कार्यवाही की जा रही है।
पूरा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र रामपुर का है। 21 जून की सुबह रामपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि नाबालिग बालिका को रात के समय अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला-फुसलाकर अपहरण कर ले जाया गया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर तत्काल बालिका की तलाश शुरू की। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन थाना सिविल लाइन पुलिस की सतत खोजबीन और रणनीतिक कार्यवाही के फलस्वरूप, रिपोर्ट दर्ज होने के कुछ ही घंटों के भीतर अपहृत नाबालिग बालिका को दादर जंगल से सकुशल बरामद कर लिया गया।
मामले में बालिका से पूछताछ के बाद संदेही आरोपी दशरथ सिदार, पिता प्रताप सिदार, उम्र 19 वर्ष, निवासी पोड़ीबहार को देर रात हिरासत में लिया गया। आरोपी कपड़े व पैसे लेकर भागने के फिराक में था जिसे पुलिस ने नाकाम कर दिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह नाबालिग पर गलत नियत रखता था जिसके चलते अपहरण कर दादर जंगल की ओर ले गया था। पुलिस का दबाव बढ़ते देख पीड़िता को जंगल मे ही छोङ कर फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस गंभीर अपराध को सुलझाने मे निरीक्षक प्रमोद डनसेना थाना सिविल लाईन, उनि• महासिंह ध्रुवे, सउनि दुर्गेश राठौर, आर• योगेश राजपूत, संजय चंद्रा, संदीप भगत, जितेन्द्र सोनी, म• आर• रेहाना फतिमा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।