कोरबा: कोरबा जिले के सर्वमंगला चौकी क्षेत्र अंतर्गत बरमपुर नहर में फिर एक हादसा हुआ है यहां एक कार अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई है। कार में चार लोग सवार थे, हादसे में सभी घायल हो गए हैं। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई है। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच कार्यवाही में जुट गई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार की कार की रफ्तार काफी तेज थी। जिसकी वजह कार अनियंत्रित होकर सीधे नहर में जा गिरी। फिल्मी स्टाइल में कार पलटी खाते हुए नहर में जा गिरी। हादसे के बाद आसपास के राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। आसपास के लोगों की मदद से कार सवारों को बाहर निकाला और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आपको बता दें कि इससे पहले भी एक कार इस नहर में गिर गई थी। यहां पुल पर रेलिंग नहीं बने होने के कारण इस तरह की घटना सामने आ रही है।