कोरबा: कोरबा जिले में एसपी कार्यालय के सामने स्थित होटल में ठहरी महिला डॉक्टर के साथ सफाईकर्मी द्वारा दुष्कर्म की कोशिश से शहर में सनसनी फैल गई है। यह शर्मनाक वारदात रात करीब 2 बजे की है, जब आरोपी ने खिड़की से महिला के कमरे में घुसकर जबरदस्ती करने का प्रयास किया। पीड़िता के शोर मचाने पर होटल स्टाफ व अन्य लोग मौके पर पहुंचे, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज की सहायता से आरोपी सफाईकर्मी को हिरासत में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार कोरबा जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ट्रेनिंग के लिए सक्ती जिला से आए चार डॉक्टर टॉप इन टॉउन होटल में ठहरे थे। 2 महिला डॉक्टर ट्रेनिंग खत्म होने पर वापस चले गए थे, वहीं दो डॉक्टर अलग-अलग कमरे में रुकी हुईं थीं। आधी रात लगभग 2 बजे आरोपी खिड़की से कूदकर कमरे में प्रवेश कर गया और महिला डॉक्टर के साथ जबरदस्ती करने लगा। इस दौरान महिला डॉक्टर ने विरोध किया तो आरोपी ने चाकू से मौत के घाट उतारने की बात कहते हुए डराने-धमकाने लगा। महिला की शोर मचाने पर डरकर आरोपी मौके से भाग निकला। घटना के सूचना पर पहुंची पुलिस ने कड़ी कार्यवाही करते हुए आरोपी हिरासत में ले लिया है।
घटना के सामने आने के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। लोगों ने होटल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं और महिला सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है। पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ जारी है और मामले की गहन जांच की जा रही है। होटल प्रबंधन से भी जवाब-तलब किया गया है।