होटल में नाश्ता करने पहुंचे युवक की हार्ट अटैक से मौत, हैरान कर देगा यह वीडियो…
जांजगीर-चांपा: जांजगीर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां एक युवक गढ़वाल नैला के नवरंग होटल में नाश्ता करने गए थे। इसी दौरान अचानक जमीन पर गिर पड़े। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। प्रारंभिक आशंका हार्ट अटैक की जताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार शिव नारायण गढ़वाल (48 वर्ष), (पिता स्व. ननकू राम गढ़वाल) निवासी शांति नगर, जो पेशे से ड्राइवर थे। वे रविवार दोपहर स्टेशन रोड नैला स्थित नवरंग होटल में नाश्ता करने पहुंचे थे, प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक जैसे ही वह पहुंचे अचानक वे होटल परिसर में ही जमीन पर गिर पड़े। मौके पर होटल संचालक और वहां मौजूद लोग तुरंत उनकी ओर दौड़े और उन्हें संभालने की कोशिश की। घटना होटल के सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई, जिसमें शिव नारायण अचानक गिरते हुए दिखाई दे रहे हैं।
आनन-फानन में उन्हें जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। प्रारंभिक आशंका है कि उनकी मौत दिल का दौरा (हार्ट अटैक) आने से हुई है। हालांकि, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारण का पता चल सकेगा।
डॉक्टरों की मानें हार्ट अटैक के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसे में सावधानी बहुत जरूरी है। साथ ही इससे बचने के लिए सुबह के समय अपने शरीर को कम से कम आधा घंटा जरूर देना चाहिए।