हसदेव नहर के पास मिली युवक की लाश, जांच में जुटी पुलिस
कोरबा/प्रथम आवाज न्यूज: कोरबा जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां हसदेव नहर जोड़ा पुल के पास एक युवक की खून से लथपथ लाश मिली है, लाश मिलने के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है। इसके सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है और जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार हसदेव नहर जोड़ा पुल के पास लहूलुहान हालत में एक युवक पड़ा हुआ मिला। जैसे ही राहगीरों की नजर उस पर पड़ी जिसके बाद वे तत्काल मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल लेकर गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले में हेड कांस्टेबल डी कुजूर ने बताया कि मृतक युवक की पहचान नहीं हो सकी है, पुलिस इस मामले में आगे की जांच पड़ताल कर रही है।