कोरबा/प्रथम आवाज न्यूज: कोरबा जिले से अभी अभी एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां बांगो थाना क्षेत्र के पाथाकछार गांव स्थित हसदेव नदी में 2 दिन पहले बहे 10 माह का मासूम बह गया था जिसकी आज शव बरामद कर ली गई है। घटना स्थल से 8 किमी दूर मासूम दुष्यंत का शव मिला है। परिजनों में मातम पसर गया है।
2 दिन पहले ग्राम पंचायत पाथाकछार में निवासरत 25 वर्षीय महिला सुनीता अपने 10 माह के बच्चे दुस्यंत के साथ हसदेव नदी के सिरकी घाट नहाने गई थी, सुनीता नहा रही थी, उसी दौरान बच्चा भी घिसकते हुए नदी किनारे तरफ चला गया, जहां माँ को इसकी भनक नहीं लगी। वही बच्चे के अधिक नजदीक आने के बाद बच्चा नदी मे समा गया और बहने लगा तब मां की नजर बच्चे पर पड़ते ही बच्चे को बचाने कि कोशिश करने लगी, लेकिन पानी के बहाव में वह भी डूबने लगी। और बचाने में नाकाम रही।
गोताखोर की टीम लगातार मासूम की तलाश कर रही थी। आज घटना स्थल से 8 किमी दूर बच्चे की लाश जलकुंभी के बीच फंसी हुई पाई गई है। मासूम दुष्यंत की मौत से पूरे परिवार में मातम पसरा हुआ है।
