कोरबा/प्रथम आवाज़ न्यूज: कोरबा जिले में तीन लापता छात्रों में से एक का शव हसदेव नदी से बरामद हुआ है। दर्री थाना क्षेत्र अंतर्गत हसदेव नदी के बिंझरा घाट के पास तीनों छात्रों के कपड़े, जूते चप्पल, बाइक और मोबाइल मिले थे। जिनमें से 72 घंटे बाद छात्र सागर चौधरी (26 वर्ष) का शव बरामद हुआ है। 2 छात्र अभी भी लापता है जिनकी तलाश की जा रही है।

बताया जा रहा है कि सागर की लाश जलकुंभी के नीचे फंसी हुई थी जिसे कड़ी मशक्कत के बाद एसडीआरएफ और नगर सेना की टीम ने रेस्क्यू कर बाहर निकाला है। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। दो छात्रों की तलाश जारी है।