कोरबा/प्रथम आवाज न्यूज: कोरबा जिले के पॉम मॉल के सामने एक सड़क हादसा हो गया। यहां एक स्कूटी सवार युवक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया, घटना के बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद आसपास के राजगीरों की भीड़ जमा हो गई । घटना की सूचना मिलते ही यातायात पुलिस मौके पर पहुंची और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
आपको बता दें कि टीपी नगर मार्ग में लगातार वाहनों का आना जाना लगा ही रहता है, इसलिए इसे व्यस्त मार्ग भी कहा जाता है। वही टीपी नगर के पास पाम मॉल के सामने सोमवार की शाम एक स्कूटी सवार युवक हादसे का शिकार हो गया। उसकी स्कूटी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। हादसे में चालक बुरी तहर घायल हो गया। घाट के सूचना मिलते ही यातायात पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को तत्काल मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया। वही इस घटना की सूचना घायल के परिजनों को भी दी गई, इसके बाद सूचना पाकर परिजन भी मौके पर पहुंचे।