कोरबा/प्रथम आवाज़ न्यूज: कोरबा जिले के पावर हाउस रोड स्थित सुनालिया पुल से उफनती नहर में एक युवती ने छलांग लगा दी। यह देखते ही एक युवक उसे बचाने नहर में कूद गया, इसी बीच मौके पर तैनात ट्रैफिक पुलिस ने भी नहर में छलांग लगा दी, दोनों ने युवती को काफी देर तक ढूंढने का प्रयास किया लेकिन उसका पता नहीं चल सका। घटना के बाद आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। काफी देर तक की युवती केनहीं मिलने पर दोनों अंततः तैर कर वापस आ गए।
यह घटना बीती रात 9 बजे के आसपास की है। नहर का काफी तेज बहाव होने के कारण युवती का कुछ पता नहीं चल सका है। युवती के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। युवती ने यह खौफनाक कदम क्यों उठाया इसका भी अभी पता नहीं चल सका है। फिलहाल युवती की तलाश जारी है। पुलिस युवती के बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है।
