कोरबा/प्रथम आवाज न्यूज: कोरबा जिले के कोतवाली क्षेत्र के सुनालिया चौक में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई है। लात-घूसे और लाठी-डंडे, पत्थर, कुर्सी से मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
जानकारी के मुताबिक यह घटना सोनालिया चौक की है। मारपीट में घायल प्रार्थी ने बताया कि वह सुबह एसईसीएल क्रिकेट ग्राउण्ड से क्रिकेट खेलकर घर वापस आ रहा था जो सुनालिया चौके में पहुंचा था, इसी दौरान सामने से स्कूटी में आ रहे छोटा कट्टा को गलत तरीके से स्कूटी चलाने पर देखकर चलाओ बोला, इसी बात को लेकर छोटा कट्टा विवाद करने लगा तथा फोन कर अपने साथियों को बुला लिया। बुलेरो वाहन से पहुंचे राहुल पटेल, अमन परवेज व अन्य बोलेरो से उतरे जो सभी एक राय होकर गंदी-गंदी गालिया देने लगे। जिसके बाद जान से मारने की धमकी देकर मारपीट करने लगे। प्रार्थी ने इस घटना की शिकायत कोतवाली थाना में दर्ज कराई है।
https://www.instagram.com/reel/C22QbNFvmDE/?igsh=MXRycTR6ejJ1eDVudg==