रायपुर: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने सहायक संचालक भर्ती परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। 7 पदों के लिए की गई भर्ती परीक्षा में टॉप सात अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। इसके साथ ही चार अन्य अभ्यर्थियों को अनुपूरक सूची में शामिल किया गया है।
इस भर्ती परीक्षा में भीम कुमार ने टॉप किया है. वहीं क्रमवार दूसरे स्थान पर लक्ष्मण साहू, तीसरे स्थान पर परमानंद वर्मा, चौथे स्थान पर कृष्णा कुमार, पांचेवें स्तान पर धर्मेंद्र कुमार कुर्रे, छठवें स्थान पर प्रभास शंकर सिंह और सातवें पद के लिए भोले लाल का चयन किया गया है. इसके साथ ही अनूपूरक सूची के तहत चार अभ्यर्थियों का भी नाम जारी किया गया है. जिसमें योगेश, भूमिका देवांगन, लोकेश अहिरवार, नरेंद्र कुमार शामिल हैं।
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने मई-जून 2023 में विज्ञापन जारी किया था। जिसके तहत 7 पदों पर भर्ती की जाना थी।
जिसकी परीक्षा आयोजित की गई। जिसमें 21 अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्मार के लिए किया गया। 21 उम्मीदवार के साक्षात्कार के बाद चयन सूची तैयार की गई। जिसमें पदों की पूर्ति के अनुरूप टॉप सात अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई है। इसके बाद चार को प्रतिक्षा सूची में रखा गया है।