कोरबा/प्रथम आवाज न्यूज: कोरबा जिले के घंटाघर चौपाटी में लगे कनकी मेले उस वक्त हड़कंप मच गया जब कुछ युवतियों ने एक युवक की लात-घूंसे, थप्पड़ से जमकर पिटाई कर दी। मेले में आधा घंटे तक यह हंगामा चलता रहा। घटना का वीडियो कैमरे में कैद हो गया है और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जानकारी के मुताबिक़ यह पूरा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित घंटाघर चौपाटी में लगे कनकी मेले का है। बताया गया की बालको इलाके की रहने वाली युवतियों कुछ दिन पहले आपस में झगड़ रही थीं। युवक ने उनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। इसके बाद से ही युवतियां भड़की हुई थी। वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी युवक को युवतियां ढूंढ रही थी।
इस बीच युवक मंगलवार देर शाम ओपन थिएटर में लगे कनकी मेले में घूमता हुआ युवतियां को मिल गया। इसके बाद युवतियों ने लात-घूंसे, थप्पड़ से युवक को जमकर पीट दिया। युवतियों ने युवक पर आरोप लगाते हुए कहा कि युवक ने फेमस होने के लिए उनका वीडियो बनाया था, इसलिए पिटाई की है। इस घटना की सूचना मिलते ही सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची इसके बाद युवक को युवतियों से छुड़ाया गया। इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर कार्यवाही की है।