सड़क पर ही भिड़े कांग्रेस के दो नेता, जमकर हुई जुबानी जंग, देखें वीडियो…
कोरबा/कटघोरा: कोरबा जिला के कटघोरा से एक ऐसी खबर सामने आई है जहां कांग्रेस पार्टी की बैठक में दो कांग्रेस नेता आपस में भिड़ गए। यह भी तब हुआ जब मौके पर सांसद ज्योत्स्ना महंत, पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, पूर्व विधायक बोधराम कंवर, पूर्व विधायक पुरुषोत्तम कंवर व संगठन के अन्य नेता मौजूद थे। एक नेता ने चुनाव में पैसा लेकर विपक्षी दल के लिए काम करने का आरोप लगाया है।
संगठन के एक पदाधिकारी को इस बात का मलाल और गुस्सा है कि पार्टी के कुछ लोगों ने चुनाव में विपक्षी दल के लिए काम किया. उन्होंने बड़ा आरोप लगाया कि चुनाव में भाजपा नेत्री सरोज पांडे से सांठगांठ कर उनसे पैसे लेकर कांग्रेस के विरुद्ध काम किया गया, जिसकी वजह से हार का सामना करना पड़ा. दूसरी तरफ इस बात को संबंधित पदाधिकारी ने नकारते हुए कहा कि उन्होंने विपक्षी दल के किसी नेता से कोई पैसा नहीं खाया है।
कटघोरा से जब वापस लौटे तो सड़क पर ही इन दोनों के बीच फिर कहासुनी होती रही जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा।