सगा साला ही निकला अपने जीजा का हत्यारा, हत्या की वजह आई सामने….
कोरबा/प्रथम आवाज़ न्यूज: जिले में एक साले ने ही अपने जीजा को धारदार हथियार से वार कर मौत के घाट उतार दिया। मृतक जिले में पदस्थ महिला सिपाही सुक्रिता सिंह कंवर का पति था। पुलिस ने पूरे मामले में आरोपी साले के खिलाफ केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
यह पूरा मामला सिविल लाइन रामपुर क्षेत्र का है। 7 अक्टूबर की रात 46 वर्षीय शिव प्रसाद कंवर की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी गई थी। बताया जा रहा है कि शराब के नशे में साला जीजा के घर पहुचा जहां वह अकेले था। इसी बीच दोनों में विवाद शुरु हो गया, जहां साले ने जीजा टांगी से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया फिर मौके से फरार हो गया। घटना के वक्त महिला सिपाही ड्यूटी पर थी और उनका बेटा गरबा खेलने गया था। मामले की जांच पड़ताल के दौरान महिला सिपाही सुक्रिता सिंह कंवर के भाई को पुलिस ने हिरासत में लिया और पूछताछ की। जहां आरोपी ने शराब के नशे में हत्या करना बताया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है आगे की कार्यवाही की जा रही है।