Email : prathamaawaz@gmail.com

Contact : +91 8817704448

Address: In front of Little Step School SECL main road Korba (CG)

“समाचार की पहली आवाज़.

संयुक्त कोयला मजदूर संघ एटक ने दीपका प्रबंधन के खिलाफ जमकर की नारेबाजी, 17 सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

संयुक्त कोयला मजदूर संघ एटक ने दीपका प्रबंधन के खिलाफ जमकर की नारेबाजी, 17 सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन


कोरबा/प्रथम आवाज़ न्यूज:   दीपका परियोजना में श्रमिकों की समस्याओं को लेकर संयुक्त कोयला मजदूर संघ एटक ने दीपका प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और 17 सूत्रीय मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा है। वहीं एटक ने प्रबंधन को 14 दिनों के भीतर समस्याओं के समाधान के करने की बात कही, शीघ्र समाधान नहीं होने पर हड़ताल करने की चेतावनी दी है। संघ का आरोप है कि प्रबंधन श्रमिकों की समस्याओं को अनदेखी कर रहा है, जिसके चलते कार्यक्षेत्र में असंतोष बढ़ रहा है।

संघ द्वारा ठेका श्रमिकों का वेतन भुगतान नियमित करने, आवास की स्थिति में सुधार, लंबित बकायों की शीघ्र देने और श्रमिकों के बच्चों को प्राथमिकता पर नौकरी देने व पानी और पेयजल की स्थायी व्यवस्था की मांग की गई है। संघ ने प्रबंधन को चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द से जल्द 17 सूत्रीय मांगों को प्रबंधन हल करें अन्यथा वे आंदोलन करने में बाध्य रहेंगे।

इस अवसर पर आज 25 नवंबर को धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कामरेड साथी उपस्थित हुए। जिसमें प्रमुख रूप से कामरेड एस के त्रिपाठी क्षेत्रीय सचिव, विनोद कुमार यादव क्षेत्रीय अध्यक्ष, जीत सिंह, प्रदीप महतो, संतोष राठौड़, रामनारायण राजवाड़े, संतोष पटेल, जोगीराम, सत्येंद्र कुमार मिश्रा, संतोष जायसवाल, एस के स्वर्णकार, कमल चौहान, विनय पाल सिंह, भरत लाल साहू, योगेश साहू, घनश्याम जायसवाल, उजित राम, ओम प्रजापति, अशोक कुमार, राजाराम कुर्रे, हुमेश देवांगन, राजकुमार, मुकेश पटेल एवं अन्य कामरेड साथी उपस्थित थे।

Atul Yadav (Owner Of Pratham Awaaz)
Atul Yadav (Owner Of Pratham Awaaz)

"प्रथम आवाज़ में आपका स्वागत है, जहां समय पर रिपोर्टिंग व्यावहारिक विश्लेषण से मिलती है, समाचारों, घटनाओं और हमारी दुनिया को आकार देने वाली कहानियों को सबसे आगे रखती है। खोज की यात्रा पर हमारे साथ जुड़ें, जहां हर कहानी विश्वसनीयता, अखंडता और आपको बनाए रखने की प्रतिबद्धता के साथ प्रतिध्वनित होती है।

ये भी पढ़ें...