संदिग्ध हालत में मिली कॉलेज छात्रा की लाश, परिजनों ने जताई यह आशंका
कोरबा/प्रथम आवाज़ न्यूज: कोरबा जिले के उरगा थाना क्षेत्र में एक कॉलेज छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। छात्रा की लाश उसके कमरे में मिली और मौके से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला उरगा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सिलियारी भांटा का है। मृतका पूजा पटेल बीए फर्स्ट ईयर की छात्रा थी। बताया जा रहा है कि मृतका के माता-पिता और भाई काम पर गए हुए थे जब वे वापस घर लौटे तो देखा कि पूजा अचेत अवस्था में पड़ी हुई मिली। जिसके बाद परिजन आनन फानन में पूजा को अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की। पुलिस को कमरे से एक सुसाइड नोट मिला जिसमें लिखा है कि मंजीत ने मुझे मार डाला, सॉरी मंजीत। पूछताछ के दौरान पता चला कि एक नकाबपोश युवक बाइक पर उसके घर आया और कुछ देर बाद घर का कुंडी लगाकर फरार हो गया। वहीं मृतक के घर से एक बैग बरामद किया गया है जिसमें चाकू और कुछ गर्म कपड़े मिले है। वहीं पुलिस द्वारा पूरे मामले को प्रेम प्रसंग से जोड़कर देखा जा रहा है। घर आए युवक पर हत्या का संदेह जताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस इस मामले की बारीकी से जांच कर रही है, जल्द ही मौत का खुलासा हो सकेगा।