शौच करने गई महिला से दरिंदगी, चाकू की नोक पर वारदात को दिया अंजाम
कोरबा/प्रथम आवाज़ न्यूज: कोरबा जिले में इंसानियत को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है। यहां शौच के लिए गई महिला के साथ युवक ने जबरन दरिंदगी की। इस घटना के बाद से परिजनों व इलाके में रहने वाले लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिला। घटना की शिकायत पर कोतवाली पुलिस कड़ी कार्यवाही करते हुए चंद घंटों में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक कोतवाली थाना अंतर्गत मोतीसागर पारा निवासी 37 वर्षीय महिला शाम को घर से लगे हसदेव नदी किनारे शौच के लिए गई हुई थी, जहां एक युवक चाकू की नोक पर उसके साथ दुष्कर्म किया। घटना के बाद महिला किसी तरह डरी सहमी अपने घर पहुंची और आपबीती बताई। जिसके बाद महिला ने परिजनों के साथ पहुंचकर कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के बाद घटना के कुछ घंटे बाद ही आरोपी मेहतर सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया।