शादी, लिव-इन, फिर मर्डर: जंगल में मिली थी महिला की अर्धजली लाश, पुलिस ने किया खुलासा, जानें पूरा मामला….
कोरबा/प्रथम आवाज़ न्यूज: कोरबा जिले के पाली थाना क्षेत्र के चैतुरगढ़ पहाड़ पर मिली महिला की मिली अधजली लाश मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। मामले में पुलिस ने आरोपी मिलन दास को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि आरोपी महिला का शिक्षक था और उसका महिला के साथ अवैध संबंध था। पुलिस इस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।
आपको बता दें कि तीन दिन पहले पाली थाना क्षेत्र के चैतुरगढ़ पहाड़ के पास राम टोक पहाड़ पर एक अधजली लाश बरामद हुई थी। पुलिस ने महिला की पहचान करने की कोशिश में जुटी हुई थी, वहीं मृतका महिला की पहचान ग्राम लाद निवासी शशि कला उम्र (28 वर्ष) के रूप में हुई। हिरासत में लिए गए आरोपी शिक्षक से पूछताछ में पता चला कि शशिकला जब लाद हायर सेकेंडरी स्कूल में 11वीं में पढ़ाई कर रही थी, तभी इसकी अपने शिक्षक मिलन दास के साथ बातचीत होती थी। वहां से कॉलेज में जाने के बाद भी शशिकला और आरोपी के बीच फोन से बातचीत होती थी। इस दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गई और महिला का मिलन दास के साथ अवैध संबंध बन गया।
इसी दौरान जब घर वालों ने शशिकला की शादी की चर्चा की तो मिलन दास ने ही उसकी शादी करवाने में मुख्य भूमिका निभाई थी। करीब छह साल पहले शशिकला की शादी भुनेश्वर गोड़ से हुई थी। लेकिन महज 15 दिनों में ही वह ससुराल छोड़कर मायके आ गई और फिर मिलन दास के साथ कटघोरा में किराए के मकान में लिव-इन में रहने लगी। जब इस बात की जानकारी शशिकला के घरवालों को मिली उन्होंने उससे संबंध तोड़ लिया। लेकिन शशिकला का भाई अशोक उससे बातचीत करता था। कभी-कभी मिलने घर भी जाता था।
27 फरवरी को जब महिला का भाई अपनी बहन से फोन पर संपर्क करने की कोशिश कर रहा था, तो फोन बंद मिला। शक होने पर वह कटघोरा उसके घर पहुंचा, जहां उसे पता चला कि शशिकला और मिलन दास के बीच विवाद हुआ था। जब भाई अशोक ने मिलन से शशिकला के बारे में पूछा, तो वो टालमटोल करने लगा। जहां अशोक को मिलन की बातों पर शक हुआ और उसने तुरंत पाली थाना में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस जांच में सामने आया कि 27 फरवरी को दोनों के बीच झगड़ा हुआ था, जिसके बाद आरोपी मिलन ने शशिकला की हत्या कर दी। हत्या के बाद मिलन दास ने अपने ड्राइवर की मदद से शव को गाड़ी में रखा और चैतुरगढ़ के पास राम टोक पहाड़ पर ले जाकर जला दिया। अधजला शव छोड़कर वे मौके से फरार हो गए।
शशिकला की तलाश करते हुए पुलिस को राम टोक पहाड़ पर महिला अधजली लाश मिली। पुलिस ने अधजले शव की जांच की, तो शव पर मौजूद ब्रेसलेट और अन्य चीजे मिली। पुलिस ने पहचान के लिए शशिकला के भाई को अशोक को बुलाया। अशोक ने ब्रेसलेट और बॉडी से मिले अन्य चीजों के आधार पर बहन को पहचान लिया।
पहचान होने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया, लेकिन अशोक ने कहा कि वह अपनी बहन का शव गांव नहीं ले जाएगा, क्योंकि समाज ने उसे बहिष्कृत कर दिया है। वहीं पाली पुलिस ने मिलन दास को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ कर रही है। ड्राइवर के बारे में भी जांच पड़ताल की जा रही है।