कोरबा/प्रथम आवाज न्यूज: शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को कटघोरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि कटघोरा थाना क्षेत्र से 2023 में एक नाबालिग पीड़िता के गुमशुदा की शिकायत लड़की के परिजनों ने कटघोरा थाना में कराई थी। कटघोरा पुलिस ने गुमशुदा की शिकायत पर अपराध पंजीबद्ध कर नाबालिग पीड़िता की पतासाजी में जुट गई थी। कटघोरा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी द्वारा मामले में जांच पड़ताल के दौरान मुखबिर की सूचना पर कोमल यादव पिता शंकर यादव उम्र 23 वर्ष निवासी पुछापारा कटघोरा से पूछताछ की तो नाबालिग पीड़िता का उसके पास होना पाया गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर धारा 376, आईपीसी पाक्सो एक्ट के तहत आरोपी कोमल यादव को न्याययिक रिमांड पर जेल दाखिल कर दिया है तथा पीड़िता को परिजनों को सुपुर्द किया।
गिरफ्तार आरोपी-
- कोमल यादव पिता शकर यादव उम्र 23 वर्ष निवासी पुछापारा कटघोरा।